PATNA: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में हुआ कोरोना विस्फोट एक साथ 1820 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 33511 पर पहुँच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने दो दिनों का अपडेट एक साथ जारी किया है. जिसमें 22 जुलाई को 1083 संक्रमित मिले. जबकि 23 जुलाई को 737 मामले सामने आए है.
इन आंकड़ों के मुताबिक बिहार के 38 में से कुल 35 जिले में संक्रमण के मामले सामने आए है. राजधानी पटना में तो स्थिति ज्यादा ही खराब है वहाँ 296 नए मरीज मिले है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 घँटे में एकबार दिए जाने वाले राज्यवार अपडेट पर नजर डाले तो विगत 24 घँटे में 10120 सैम्पल की जांच हुई है. बिहार में ठीक हुए मरीजों की संख्या 20959 है तो वहीं एक्टिव केस 11,000 से ज्यादा है. चिंता का विषय यह है कि राज्य में रिकवरी प्रतिशत लगातार गिरते ही जा रहा है फिलहाल यह प्रतिशत 66.14 पर है.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
अपना सुझाव यहाँ लिखे