Patna: बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को 'मन की बात' के दौरान, मधुबनी पेंटिंग वाले चर्चित मास्क की लोकप्रियता का जिक्र करते हुए कहा कि, यह मधुबनी मास्क एक तरह से अपनी परंपरा का प्रचार करता ही है. साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के साथ रोजगार भी दे रहा है.
उन्होंने पूर्वोत्तर के बांस उद्योग के अनूठे प्रयोग का भी सराहना किया. पीएम ने कहा कि मणिपुर, त्रिपुरा और असम के कारीगरों ने बांस से उच्च गुणवत्ता युक्त पानी की बोतलें और टिफिन बॉक्स बनाना शुरू किया है.
मोदी ने और भी कुछ ऐसे प्रयोगों की सराहना किया.
उन्होंने कहा कि, ऐसे ही सकारत्मक प्रयास से आपदा को अवसर में और विपत्ति को विकास में बदलने में बहुत मदद मिलती है.
महिला स्वयंसहायता समूहों के नए प्रयोग की सराहना की
पीएम मोदी ने इस प्रयोग की सराहना करते हुए कहा कि, बिहार में कई महिला स्वयंसहायता समूहों ने मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क बनाना शुरू किया और कम समय में ही यह खूब लोकप्रिय हो गया.उन्होंने पूर्वोत्तर के बांस उद्योग के अनूठे प्रयोग का भी सराहना किया. पीएम ने कहा कि मणिपुर, त्रिपुरा और असम के कारीगरों ने बांस से उच्च गुणवत्ता युक्त पानी की बोतलें और टिफिन बॉक्स बनाना शुरू किया है.
मोदी ने और भी कुछ ऐसे प्रयोगों की सराहना किया.
उन्होंने कहा कि, ऐसे ही सकारत्मक प्रयास से आपदा को अवसर में और विपत्ति को विकास में बदलने में बहुत मदद मिलती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपना सुझाव यहाँ लिखे