Sheohar: भाजपा नेत्री रमा देवी लंबे समय से शिवहर लोकसभा की सांसद है. सोशल मीडिया पर उनके लापता होने का पोस्टर खूब शेयर हो रहा है और काफी चर्चे में है. पोस्टर में लिखा गया है कि जनता कोरोना और बाढ़ से त्रस्त है. हर तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन सासंद महोदय सक्रिय नहीं है. क्षेत्र में कही भी वह मदद करते नहीं दिखी है. एक यूजर का कहना है कि जब क्षेत्र में है ही नहीं तो लापता ही कहेंगे और खोज कर लाने वाले को इनाम भी दिया जाएगा.
![]() |
Add caption |
इसी महीने कुछ दिन पहले बेगूसराय में गिरीराज सिंह लापता के पोस्टर कई चौक-चौराहों पर लगाई गई थी. ये घटना भी काफ़ी चर्चे में रहा. पोस्टर लगने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला.
वैसे तो गिरिराज सिंह वाले पोस्टर वार पर किसी ने जिम्मेवारी नहीं लिया. लेकिन रमा देवी वाले मामले में आम लोग भी इस पोस्टर को एक दूसरे से खूब सांझा कर रहे है.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
अपना सुझाव यहाँ लिखे