सुशांत मामला जब से सीबीआई के हाँथो में गया है तब से रोज हो रहे है नए खुलासे सीबीआई क्राइम सीन से संतुष्ट नहीं है सुशांत सिंह के कुक नीरज, दोस्त सिद्धार्थ पीठानी और दीपेश सावंत से पूछ-ताछ की गई लेकिन तीनो के ब्यान नहीं मिल रहे हैं जिससे सीबीआई संतुष्ट नहीं है।
रिया के पापा सुशांत सिंह राजपूत के लिए लाया करते थे दवा
सुशांत सिंह राजपूत के रसोइया नीरज ने सीबीआई को बताया कि जब कमरा खोला गया तब सुशांत के घर के कमरे में ऐसी ऑन थी और लाइट बन्द थी। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार रिया के एक दोस्त ने बताया कि रिया सिर्फ सुशांत के पैसों को ही अपने नियंत्रण में नहीं रख रही थी बल्कि शॉपिंग पे भी अधिक पैसे खर्च कर रही थी। दोस्त ने ये भी खुलासा किया कि रिया भूत- प्रेतों जैसी कहानियां भी सुशांत के दिमाग में भरा करती थी। और रिया के पाप दवाई लाया करते थे।
रिया चक्रवर्ती से सीबीआई कर सकती है आज पुछ-ताछ
कल सीबीआई ने सुशांत के दोस्त शिधार्थ पीठानी और रसोइए नीरज से की थी पूछ-ताछ जिसमें दोनों के ब्यान अंतर दिख रहा था। सीबीआई 24 घण्टे के अंदर नोटिस जारी कर रिया को पूछ-ताछ के लिए बुला सकती है।
✍🏻 सूर्याकांत शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपना सुझाव यहाँ लिखे