लोकप्रिय टीवी शो भाभीजी घर पर हैं में अब नहीं दिखेंगी सौम्या टंडन को मजेदार अंदाज में साथी कलाकारों और शो की पूरी टीम ने गाना - तुम चले जाओगे तो सोचेंगे हमने क्या खोया... गाकर विदाई दिया। सौम्या ने 5 सालों तक भाभीजी घर पर हैं में अनिता भाभी के किरदार में काम किया जिससे उन्हें खूब लोकप्रियता मिली।
विदाई के वक्त भावुक हुईं सौम्या टंडन
सौम्या अपनी आँसू नहीं रोक पायीं। वह वीडियो में भावुक होते कहती दिख रहीं हैं। मुझे साथी कलाकारों और शो के टीम मेम्बर की बहुत याद आएगी। 21 अगस्त को उनका आखरी शूट था। उनके शो से हटने की तमाम वजहें बताई जा रही थी मगर उन्होंने ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे अब दूसरे कहानियों का भी हिस्सा बनना चाहिए।
✍🏻 सूर्याकांत शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपना सुझाव यहाँ लिखे