Bihar: भाजपा ने बड़ा दाव खेल दिया है. सुशांत मामले को बनाया जा सकता है चुनावी मुद्दा. तभी तो बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी में बड़े राजनीतिक बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को बिहार के चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है. हालांकि, इसकी अभी इसकी औपचारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में ही उनके नाम की घोषणा कर दी जाएगी.
बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वे राज्य में पर सक्रिय रहेंगे. वे वर्तमान बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ मिलकर काम करेंगे. देवेंद्र फडणवीस के बिहार के चुनाव प्रभारी बनाये जाने की बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने पुष्टि की है. उनके अनुसार गुरुवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में इसका फैसला किया गया.
न्यूज़ डेस्क
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
अपना सुझाव यहाँ लिखे