सुशांत सिंह राजपूत केस की मिस्ट्री सुलझने का नाम नहीं ले रही हर दिन ये केस एक नया मोड़ ले रहा है सीबीआई के लगातार पूछताछ के बाद 7 वें दिन सिद्धार्थ पीठानी ने एक राज उगला है।उसने सीबीआई को बताया कि 8 तारिख को सुशांत के 8 हार्ड ड्राइव को आईटी प्रोफेशनल को बुलाकर नष्ट किया गया था।
शिधार्थ ने सीबीआई को बताया कि जब हार्ड ड्राइव को नष्ट किया जा रहा था। उस समय रिया ,सुशांत, नीरज दीपेश सावंत, सिद्धार्थ पीठानी के नजरों के सामने ये सब हो रहा था। उसने कहा 8 तारिख को रिया और सुशांत के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद हार्ड ड्राइव को नष्ट किया गया। ये सब रिया के सामने हुआ है।
पहले जो बयान सामने आ रहे थे उसमें कहा गया था। की रिया जब रिया जब घर छोड़ कर जा रही थी। तब सुशांत सिंह राजपूत सोये हुए थे। दोनों के बीच में कोई बात नहीं हुई थी। मगर अब वो सारे ब्यान झूठे साबित हो रहे हैं।
उठते सवाल
आखिर उस हार्ड ड्राइव में ऐसा क्या था?
उसे नष्ट करने की आवश्यकता क्यों पड़ी?
क्या उसमें सुशांत की मौत से जुड़े कोई जरूरी जानकारी थी?
✍🏻 सूर्याकांत शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
अपना सुझाव यहाँ लिखे