सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में रिया ने बिहार में दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की थी. इससे पहले बिहार सरकार ने मंगलवार को ही सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी थी. हालांकि रिया चक्रवर्ती के वकील ने तब इसे चुनौती देते हुए कहा कि बिहार को इस तरह कि सिफारिश करने का अधिकार नहीं है.
गौरतलब है कि पटना के राजीवनगर थाने में सुशांत के पिता ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए रिया चक्रवर्ती पर केस दर्ज कराया था. उसके बाद मुंबई जांच करने गई बिहार पुलिस से लगातार दुर्व्यवहार का मामला सामने आते रहा. आईपीएस अधिकारी तक से बदसलूकी हुई. इन समस्याओं को देखते हुए और जनभावना का सम्मान करते हुए बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी.
न्यूज़ डेस्क
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
अपना सुझाव यहाँ लिखे