पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ (East Champaran Fencing Association) जिले के लिए बिहार तलवारबाजी संघ से मान्यता प्राप्त संस्था है। जिला संघ के संयुक्त सचिव बताते हैं कि जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इस जिले के तलवारबाजों(खिलाड़ियों) ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। अबतक सैकड़ों खिलाड़ियों ने राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर सफलता प्राप्त किया है। वर्ष- 2018 में खेल दिवस के अवसर पर अंडर-14 आयुवर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वरीय खिलाड़ी अमन पाण्डेय को कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार ने खेल सम्मान से सम्मानित किया था। वर्ष 2018 में ही बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए महाराष्ट्र में आयोजित अंडर-12 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में पूर्वी चम्पारण के तीन तलवारबाजों अमूल पराशर, मोहित कुमार एवं अमीर आलम ने टीम इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया।
वर्ष 2019-20 में भी राज्य स्तर पर विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। वहीं अंडर-10 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में आदित्य रंजन ने कांस्य पदक प्राप्त कर राज्य और जिले का नाम रौशन किया है। यह खेल महंगे खेलों की श्रेणी में आता है। अबतक की सभी उपलब्धियां खिलाड़ियों के सहयोग से ही हासिल हो पाई है। विगत वर्ष जिला स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के दौरान बिहार सरकार के माननीय कला संस्कृति एवं युवा मंत्री श्री प्रमोद कुमार ने खेल भवन सह व्ययमशाला निर्माण की घोषणा की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार विभागीय तैयारियां पूरी हो गई है। जिससे एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। कई तकनीकी उपकरण जिला में उपलब्ध नहीं होने के बावजूद जिला के प्रतिभावान खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रहें हैं। पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ की सभी उपलब्धियों में खिलाड़ियों के अभिभावकों का विशेष योगदान है। जिन्होंने हमेशा एक कदम आगे बढ़कर हमें हमेशा शारिरिक, मानशिक और वित्तीय समर्थन देकर हमें प्रोत्साहित किया है। आशा एवं अपेक्षा है कि आने वाले समय में सरकारी अथवा गैर सरकारी सहायता प्राप्त होने पर निश्चित रूप से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सफलता परिलक्षित होंगे।पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष श्री साजिद रज़ा, सचिव अशफाक अहमद, कोषाध्यक्ष विकास कुमार के मार्गदर्शन में यह जिला संघ नई उप्लब्धियों की ओर अग्रसर है।
ख़्वाब टूटे हैं मगर हौंसले ज़िन्दा हैं
हम वो हैं जहॉ मुश्किलें शर्मिदा हैं...!!
-अप्पु कुमार
संयुक्त सचिव
पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ
मोतिहारी, बिहार।
✍️शुभम सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
अपना सुझाव यहाँ लिखे