लॉक डाउन में युवाओं को किसी म्यूजिक कंपनी में जाने की आवश्यकता नहीं अब युवा गायक अपनी गायकी के जलवे ऑनलाइन सांग डिस्ट्रीब्यूशन कंपनीयो की मदद से घर में ही रीकॉर्ड कर रेलीज़ कर रहे हैं। और वो भी काफी कम कीमत पर
तमाम युवा गायक गाने की एलबम को ऑनलाइन म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों म्यूजिक मैच, अम्यूज जैसी ऑनलाइन कंपनियों के द्वारा काफी कम कीमत पर रेलीज़ की जा रही है। ये कंपनियां पॉपुलर म्यूजिक एप जिओ सावन, स्पॉटीफाई, अमेजन म्यूजिक जैसे ऐप्प पर रेलीज़ कर युवा गायकों को प्रसिद्धि भी प्राप्त करवा रहे हैं।
कॉपीराइट भी दिलवा रही कम्पनियां
अगर युवा गाने की रचना को जिसमें म्यूजिक, कम्पोजीशन, लिरिक्स सब खुद से तैयार करते है तब ये कंपनियां पीपीएल और आईपीआरएस जैसे कॉपीराइट संस्थाओं से उन्हें कॉपीराइट भी दिलवाती हैं। इन सब सुविधाओं के आने से रैप, रीजनल ,क्लासिक गानों के एलबम के रेलीज़ में वृद्धि हो रही है। डेढ़ सौ से ज्यादा म्यूजिक एप्प पे ये कंपनियां गाने रेलीज़ करवाती हैं। जिससे युवाओं के सुर काफी लोगों तक पहुंच रहे हैं।
✍🏻सूर्याकांत शर्मा
बहुत अच्छा!
जवाब देंहटाएं