सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती का भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को NCB नारकोटिक्स कंट्रोल बयूरो ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। NCB ने शोवीक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को पूछताछ के बुलाया था।
NCB को सैमुअल मिरांडा और शोविक चक्रवर्ती के ड्रग्स डीलरों से संपर्क में होने के सबूत मिले थे। दोनों को एनडीपीएस(NDPS) के सेक्शन 20(b),28,29,27A के तहत गिरफ्तार किया गया है।
काफी कम मात्रा में मिले नशे के सामान
इस केस में NCP द्वरा मात्र 59 ग्राम गांजा जप्त किया जा सका है। अब्बास रमजान लखानी से 46 ग्राम और करण अरोरा से 13 ग्राम गांजा जप्त किया गया है। रिया से रविवार को NCB पूछताछ कर सकती है।
अब्देल बासित परिहार शौविक के निर्देशों पे ड्रग्स खरीदता त था।
NCB ने मुंबई की एक अदालत को बताया कि पूछताछ में अब्दुल बासित परिहार ने कबूल किया है कि वह शौविक चक्रवर्ती के निर्देश पे ड्रग्स खरीदता था। अदालत ने 9 सितंबर तक अब्देल बासित को NCB की हिरासत में भेज दिया है।
दिल्ली एम्स सुशांत की जांच रिपोर्ट सीबीआई को सौंपेगी
दिल्ली एम्स के द्वारा कहा गया कि मेडिकल बोर्ड अभी सुशांत मामले की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी जाएगी।
✍🏻 सूर्याकांत शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपना सुझाव यहाँ लिखे