पटना: सचिवालय परिसर स्थित राजधानी जलाशय में इस वक्त देशी-विदेशी पक्षियों का आगमन होने लगा है। उनकी चहचहाहट से जलाशय की रौनक बढ़ गई है। ऐसी सम्भावना है कि नवम्बर- दिसम्बर तक इनकी संख्या हजारों तक पहुंच जाएगी।
यहाँ आये इन साइबेरियन पक्षियों का जमावड़ा मार्च तक रहेगा। इन पक्षियों के यहाँ आने की सबसे बड़ी वजह यह है कि साइबेरिया में इस समय ठंड का मौसम और बर्फ पड़ने की वजह से पक्षियों को खाने की कमी हो जाती है। लेकिन यहाँ का माहौल इनके माफ़िक है। और खाने की कोई कमी नहीं हो रही है और पक्षियों को ये वातावरण पसंद आ रहा है।
राजधानी जलाशय में अब तक 35 प्रजातियों के पक्षी देखे जा चुके हैं
यहाँ आने वाले पिनटेल,कॉम्ब डक,कौरमोरंट,कॉमन मुरहेन, गैडवेल,लेसर व्हिसलिंग, नॉर्दर्न सोलवर,यूरशियन कूट,लिटिल ग्रीव,क्रेस्टेड पोचार्ड, रशियन और चाइनीज पक्षियों की तादाद ज्यादा है।
✍️✍️ सूर्याकांत शर्मा ✍️✍️
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
अपना सुझाव यहाँ लिखे