पीएम मोदी बिहार में करेंगे 12 रैलियां, भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पीएम मोदी की पहली रैली 23अक्टूबर को होगी. हर रैली में सीएम नीतीश मंच साझा करेंगे. पीएम मोदी चार दिन बिहार आएंगे और कुल 12 रैलियों को संबोधित करेंगे.
आप को बता दे कि पहले दिन सासाराम, गया औऱ भागलपुर में रैली होगी. 28 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर, पटना में रैली होगी. एक नवंबर को छपरा-पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में सभा होगी. वहीं तीन नंवबर को प. चंपारण, सहरसा और फारबिसगंज( अररिया) में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. वही दूसरी और कोरोना काल के मद्देनजर जहां पीएम मोदी की रैली होगी उसके आस पास के तमाम मैदानों और विधानसभा में एलईडी पर प्रसारण किया जाएगा.
बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि एनडीए के उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में कुल 12 सभाएं करेंगे. सबसे पहले मोदी जी 23 अक्टूबर को 3 सभाएं करेंगे. उसके बाद 28 अक्टूबर, 1 नवंबर और 3 नवंबर को बिहार में तीन-तीन रैलियां करेंगे।
✍ मनीषा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपना सुझाव यहाँ लिखे