Chiraiya : चिरैया विधानसभा बिहार चुनाव मे काफी चर्चा में आ गया है. बड़े बड़े नेता बागी रूप अपना कर यहाँ चुनावी मैदान मे आ चुके है. आज 5 बार के पूर्व विधायक एवं भाजपा के बड़े नेता रहे अवनीश कुमार सिंह ने भी अपना नामांकन कर दिया. हमारे सर्वे के आधार पर आम जन की माने तो इनके नामांकन करने के साथ ही सभी नेताओं का समीकरण फेल साबित हो रहा है. विकल्प के अभाव से ग्रसित चिरैया को एक मजबूत विकल्प मिल गया है.
भाजपा और राजद दोनों के प्रत्याशी को लोग कमजोर और मजबूरी मान रहे है. भाजपा के वर्तमान विधायक के खिलाफ जनता मे भारी रोष है. अवनीश सिंह के चिरैया विस क्षे्त्र से बतौर निर्दलीय चुनावी अखाड़े में उतरने के बाद बीजेपी कैंडिडेट्स के लिए मुश्किले बढ़ गई है. बीजेपी ने एक बार फिर से सीटिंग विधायक लालबाबू गुप्ता को ही टिकट दिया है।लेकिन क्षेत्र में बीजेपी कैंडिडेट को लेकर भारी नाराजगी है. कई दफे लोगों ने विधायक को खदेड़ दिया है. भारी विरोध के बाद भी बीजेपी ने एक बार फिर से लाल बाबू गुप्ता पर विश्वास जाताया है. जिस कारण भाजपा मजबूत स्थिति मे नहीं है.
वही राजद ने पूर्व विधायक लक्ष्मी यादव का टिकट काट नया चेहरा अछेलाल यादव पर भरोषा जताया है. जिससे राजद के कार्यकर्ता उत्साह मे नहीं है. राजद का कोर वोट भी विभाजित हो जाएगा.
ऐसे मे अवनीश कुमार सिंह रेस मे आगे दिख रहे है. और वह लोगों के पहले पसंद बन चुके है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपना सुझाव यहाँ लिखे