सोमवार को खेले गए आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक बड़ी गतली करते-करते बचे। यह गतली थी गेंद पर लार लगाने की। दरअसल, वह फील्डिंग के दौरान गेंद को फील्ड करने के बाद उसपर थूक लगाने ही वाले थे कि उन्हें आईसीसी के नियमों की याद आ गई और उन्होंने झट से अपना हाँथ गेंद से हटा लिया। उनके रिऐक्शन को लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने भी ट्वीट किया है।
इस पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट भी किया है।
क्रोना महामारी के कारण खिलाड़ियों के सुरक्षा को लेकर इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने नियम बनाया है कि गेंद पर खिलाड़ी थूक या लार का इस्तेमाल वर्जित है। अगर कोई खिलाड़ी गेंद पर लार लगाता है तो अंपायर इस स्थिति से निबटेंगे और खिलाड़ियों की इस नई प्रक्रिया से तालमेल बिठाने के शुरुआती चरण के दौरान उदारता बरतेंगे लेकिन आगे इस तरह की हरकत होती है तो टीम को चेतावनी दी जाएगी। इसके साथ ही गेंद को भी बदल दिया जाएगा।
✍️✍️ सूर्याकांत शर्मा ✍️✍️
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपना सुझाव यहाँ लिखे