गाने में कियारा मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई एक प्री डेप्ड(ब्लिंग) गोल्डेन कलर की साड़ी में नजर आयी हैं। साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग सिक्वेन स्ट्रेप ब्लाउज पहना है। मेकअप की बात करें तो कियारा ने शेड्स के साथ स्मोकी आईज, न्यूड लीपिस्टिक के साथ गालों को ग्लो और बालों को खुला रखा है। इस लुक के साथ उन्होंने फिंगर रिंग और हाँथ में एक डीप ग्रीन कलर की कलचर थामी हुईं हैं, इस अवतार में कियारा आडवाणी काफी आकर्षक की केंद्र बनी हुई हैं। कियारा के इस अवतार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अब तक इस फोटो को 2 मिलियन से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
इस गाने को बादशाह और आस्था गिल ने गाया है।लिरिक्स भी बादशाह ने ही लिखे हैं। गाने में कियारा के साथ गुरु रंधावा दिख रहे हैं। गाने में दोनों को काफी पसंद किया जा रहा है। गाने में कियारा आडवाणी एयर होस्टेस की ड्रेस में लगेज के साथ अपने डांस के स्टेप्स करती हुई दिख रहीं हैं। इस गाने को अब तक 6 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
✍️सूर्याकांत शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
अपना सुझाव यहाँ लिखे