टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ द्वरा गाया गया गाना 'सोना सोना' 25 नवंबर को यु ट्यूब प्लेटफॉर्म देसी म्यूजिक पे रिलीज कर दिया गया। इसमें बिग बॉस सीजन 13 की हिट जोड़ी शहनाज गिल और सिद्धार्थ सुक्ला नजर आए हैं।
इस गाने के लिरिक्स टोनी कक्कड़ ने लिखे हैं। इसे अगम मन और अज़ीम मन ने निर्देशित किया है। गाने में शहनाज और सिद्धार्थ दोनों अच्छे लगे हैं। खास तौर पे शहनाज ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने में कामयाब रहीं हैं। बिग बॉस से निकलने के बाद शहनाज गिल ने अपने वेट लॉस को लेकर काफी सीरियस दिखी हैं। इसका असर इस गाने में भी देखने को मिला है। इस गाने में सिद्धार्थ शहनाज के दीवाने की तरह दिखे हैं। और उनमें शहनाज को इम्प्रेस करने की चाह नजर आती है, जिसके लिए वो शहनाज़ की प्रशंसा करते हुए दिखते हैं। बिग बॉस में कई दफा शहनाज सिद्धार्थ से अपनी बड़ाई करने की बात कहते हुए देखी गई थी। उनकी ये मुराद भी इस गाने में पूरी हो गई। गाने की लिरिक्स कुछ खास जमती हुई नहीं दिखती है। लेकिन म्यूजिक ने इसके कमी को कुछ हद दूर किया है। अब तक इस गाने को 8 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। ये गाना अभी टॉप ट्रेंड में है, इससे पहले भी टोनी और नेहा कक्कड़ की जोड़ी ने इसी साल मई में आया गाना भीगी-भीगी में अपनी आवाज दी थी।
✍️सूर्याकांत शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
अपना सुझाव यहाँ लिखे