बार्क इंडिया ने चौथे हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी है। जिसमें कुछ शो की रैंकिंग पिछले हफ्ते के समान ही है। कुछ में बदलाव भी हुए हैं,चलिए जानते हैं कौन-कौन से वो शो हैं।
अनुपमा शो स्टार प्लस पर प्रसारित होता है, यह शो ने कई हफ्तों से पहले स्थान पर काबिज़ है। इस शो में इस समय राखी दवे वनराज को अनुपमा के खिलाफ भड़काने में लगी हुई है। जिससे शो में रोमांच बना हुआ है। काफी हफ़्तों से कोई भी इस सो को टक्कर नही दे पा रहा है। इमली शो की स्थिति भी पहले हफ्ते की तरह है वो दूसरे नम्बर पर बनी हुई है,इसके अलावा तीसरे नम्बर पर गुम है किसी के प्यार में,चौथे स्थान पर कुंडली भाग्य और पांचवे नम्बर पर लगातार बदलाव देखने को मिल रहे है। पिछले हफ्ते जी टीवी पर प्रसारित होने वाली सीरियल कुमकुम भाग्य थी। लेकिन इस हफ्ते यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल ने पांचवे स्थान पर पर कब्जा किया है। रिश्ता क्या कहलाता है में सीरत को नाचते हुए कार्तिक जब देखता है तो वो खुश हो जाता है अब आगे क्या होगा यह जानने के लिए लोगों की उत्सुकता बढ़ी हुई है।
1. अनुपमा
2. इमली
3. गुम है किसी के प्यार में
4. कुंडली भाग्य
5. ये रिश्ता क्या कहलाता है
✍️सूर्याकांत शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपना सुझाव यहाँ लिखे