मोतिहारी : 30 से 31 जनवरी तक पटना में आयोजित राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में पूर्वी चम्पारण के 12 तलवारबाजों ने पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए स्थान सुरक्षित कर लिया है। जानकारी देते हुए पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ के संयुक्त सचिव सह कोच अप्पू कुमार ने बताया की सभी खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में बिहार की टीम में प्रतिनिधित्व करेंगे।
अंडर-14 बालक वर्ग में फॉयल इवेंट में आदित्य रंजन को रजत पदक, ईपी इवेंट में रवि कुमार यादव को स्वर्ण, यासीर जुनैद को रजत, और अमूल पराशर को कांस्य पदक, सेबर इवेंट में संदीप कुमार गिरी को रजत पदक एवं बालिका वर्ग में केशर राज को स्वर्ण पदक प्राप्त हुए ।
अंडर-20 बालक वर्ग में फॉयल इवेंट में रवि कान्त कुमार एवं शिवम कुमार को कांस्य पदक, ईपी इवेंट में सन्नी प्रकाश को स्वर्ण पदक, उत्कर्ष कुमार को रजत पदक, अदित्य नारायण को कांस्य पदक एवं बालिका वर्ग में ईपी इवेंट में अंशिका कुमारी को स्वर्ण पदक प्राप्त हुए।
उक्त अवसर पर पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष साजिद रज़ा, सचिव अशफाक अहमद, कोषाध्यक्ष विकाश कुमार, प्रजित सिंह, राहुल रंजन आदि ने बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दीं।
- शुभम कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
अपना सुझाव यहाँ लिखे