2018 में क्राइम पर बेस्ड आई वेबसेरीज ‘मिर्जापुर’ में गुड्डू भैया के पाप(रमाकांत पंडित) का किरदार निभाने वाले अभिनेता राजेश तैलंग ने अपने ट्विटर पर एक फ़ोटो पोस्ट की है जिसमें वो लड्डू बेचते हुए दिख रहे हैं। जिस पर दर्शकों ने मजेदार कॉमेंट भी किये हैं। वैसे बताए तो उन्होंने अपने एक अभिनय के फोटो को पोस्ट किया और उन्होंने लिखा है ‘लोकडौन खुले, कोरोना जाए तो फिर से धंधे पर लगें।’ एक यूजर ने लिखा आपके बगल में हम एक सब्जी लगाएंगे। एक और यूजर ने लिखा अरे सर गुड्डू और बबलू कहां गए? कालीन भैया ने सैलरी भी बढ़ा दी हैं उनकी। ऐसे कई कमेंट्स आये हैं उनकी पोस्ट पर।
कई फैंस के ट्वीट के रिप्लाई भी दिए
एक फैंस ने लिखा 'अरे... बाबा राम लड्डू कटी हुई मूली और चटनी अखबार पर फैला के अरे... क्या दिखा दिया तैलंग साहब' तो उन्होंने ने रिप्लाई में लिखा अरे भाई मिसिंग राम लड्डू जिसके साथ उन्होंने एक हस्ता हुआ इमोजी भी इस्तेमाल किया।
एक फैंस के ट्वीट के जवाब देते हुए उन्होंने कहा "मैं हराम की कमाई नहीं खाता"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपना सुझाव यहाँ लिखे