Patna: बिहार पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे कयासों पर विराम लग गया है. मंगलवार को आयोजित बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 17 एजेंडों पर मुहर लगी. इन में से एक बिहार पंचायत चुनाव का भी एजेंडा है. जानकारी अनुसार बिहार पंचायत चुनाव 11 चरणों में सम्पन्न कराया जाएगा. चुनाव के बाबत पंचायती राज विभाग द्वारा 24 अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी. वहीं, मतदान 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को कराया जाएगा.
बाढ़ का रखा जाएगा ध्यान
चुनाव के दौरान बाढ़ का पूरा ध्यान रखा जाएगा. जो पंचायत बाढ़ प्रभावित नहीं हैं वहां पहले और जो बाढ़ प्रभावित हैं, वहां बाद में मतदान कराया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपना सुझाव यहाँ लिखे