गुरुवार की देर शाम रमन यादव (25) अपने दरवाजे पर बैठकर आग ताप रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग आए। बाइक पर सवार नूर मोहम्मद ने ताबड़तोड़ उस पर चार गोलियां दाग दी। वह किसी तरह गिरते पड़ते अपनी जान बचाता रहा।
शर्मा चौक कहरा जो की सहरसा सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है गुरुवार की देर शाम उस पर हमलावरो ने जानलेवा हमला किया। हमलावर ने ताबड़तोड़ चार गोलियां दागी। किंतु, युवक को एक गोली उसके पैर मे लगी है। गोली चलाने के बाद हमलावर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग भाग कर आए। इसके बाद उसे बाइक से लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे।
वह किसी तरह से बचने मे सफल रहा,उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी युवक शर्मा चौक कहरा निवासी लक्ष्मी यादव का पुत्र रमन यादव है ।
उसका कहना है कि नूर मोहम्मद के साथ ढाई कट्ठा जमीन को लेकर उसका पूर्ण से विवाद चल रहा है।सूचना मिलते सदर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस हमलावर की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
अमृत राज की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपना सुझाव यहाँ लिखे