आये दिन सोशल मीडिया सभी के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बन चुका है। चाहे वो सेलेब्स हों या आम पब्लिक सब अपने दिनचर्या से लेकर ड्रेसिंग सेंस सब कुछ यहां शेयर करते हैं। महादेव,सर्वगुण संपन्न जैसे धारावाहिकों में संस्कारी किरदार निभा चुकी पूजा बनर्जी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर किया है जिसने इंटरनेट की गर्मी बढ़ा दि है। दरसल पूजा बनर्जी को लोगों ने अक्सर संस्कारी और बेटी जैसे सिंपल किरदार में देखा है। लेकिन जब वह सिजलिंग लुक में नजर आती हैं तब दर्शक भी चौक जाते हैं। महादेव में पार्वती का किरदार निभाने वाली पूजा बनर्जी अब पहन रहीं हैं बेहद ही सिजलिंग ड्रेस।
मैक्सी ड्रेस में पूजा बनर्जी ने अपने हॉट लुक से सभी को चौकाया
इस तस्वीर में पूजा मल्टी कलर डीप नेक मैक्सी ड्रेस कैरी की हुई दिख रही हैं इसके साथ अभिनेत्री ने लाइट मेकअप भी किया है, पूजा बनर्जी का ये लुक काफी रिवीलिंग है। एक्ट्रेस इन दिनों गोआ में है और वहां से अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं। पूजा इन दिनों लगातार ग्लैमरस तस्वीरे अपने इंस्टा पे पोस्ट कर रहीं हैं और लोग भी उनके पोस्ट को पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं... एक यूजर ने लिखा 'आप तो वीराना फिल्म की एक्ट्रेस जैसी पोज़ दे रही हो।' यूजर्स पोस्ट पे इसी तरह के कई कमेंट और लाइक कर रहे हैं।
पूजा बनर्जी ने टीवी शो के अलावा फिल्मों में भी काम किया है।
पूजा बनर्जी पाप,कॉमेडी नाइट,देवो के देव महादेव,सर्वगुण सम्पन्न,कहानी घर घर की,तुझ संग प्रीत लगाई सजना जैसे टीवी शो के अलावा माचो मस्ताना,ग्रेट ग्रैंड मस्ती,लवेरिया,विदु थेडा जैसे कई फिल्मों में भी दिखाई दे चुकी हैं।
✍️सूर्याकांत शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपना सुझाव यहाँ लिखे