जिले में सार्वजनिक स्थलों पर सरस्वती पूजा करने पर रोक रहेगी कारण,राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में स्कूल कॉलेज और धर्मस्थल बंद है ऐसे स्थलों पर सरस्वती पूजा करने की अनुमति नहीं मिलेगी जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक छात्रावास परिसर में पूजा करने के लिए अनुमति लेनी होगी शर्त के अनुसार 50 लोगों को शामिल होना होगा इसके साथ ही सभी को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिशिचत कराना होगा छात्रों के आवेदन देने के बाद प्रशासन पूरी जांच पड़ताल के बाद अनुमति देने का विचार कर सकता है हालांकि, अनुमति मिलने की संभावना कम है।
अनुमंडल पदाधिकारी के पास देना होगा अनुमति का आवेदन जिले में 50 लोगों के साथ राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, मनोरंजन आदि कार्यक्रम आयोजित के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के पास अनुमति लेनी है इस कारण धार्मिक आयोजन में सरस्वती पूजा शामिल होने के कारण अनुमंडल पदाधिकारी के पास आवेदन देना होगा।
बिना अनुमति पूजा करने पर कारवाई तय जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद सरस्वती पूजा का आयोजन होगा बगैर अनुमति के आयोजन करने वाले आयोजक के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के विभिन्न धाराओं के तहत कारवाई होगी।
✍️प्रतिभा सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपना सुझाव यहाँ लिखे