बता दें कि 15 फरवरी को डोरंडा ट्रेजरी निकासी मामले में लालू को दोषी करार दिया गया था. चारा घोटाला मामले में लालू समेत 75 आरोपी को दोषी करार दिया गया था. 99 आरोपी में 24 लोगों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया था. 38 लोगों को तीन साल की सजा सुनाई गई थी. लालू यादव समेत 41 दोषियों को सजा के लिए आज का दिन मुक़र्रर किया गया था. लालू यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें होटवार जेल भेजा गया. हालांकि बाद में उनकी सेहत को देखते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया. लालू फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में हैं. आज सजा की सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम के बाहर राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, भोला यादव समेत झारखंड राज के कई नेता मौजूद हैं.
बताते चलें कि इसके पहले भी लालू यादव को चारा घोटाला के चार अन्य मामलों में सजा मिल चुकी है. अभी तक मिल चुकी इन सजाओं को जोड़ दें तो चारा घोटाला के चार मामलों में लालू को अब तक लगभग 27 साल की सजा हो चुकी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपना सुझाव यहाँ लिखे