Patna : इस वक्त की बड़ी खबर राजनीतिक गलियारों से आ रही है जहां बिहार MLC चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कांग्रेस के लिए 8 उम्मीदवारों का नाम सामने लाया है
- बैभव कुमार
एमएलसी चुनाव के लिए जारी कांग्रेस की पहली लिस्ट में 8 उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं। कटिहार से सुनील कुमार यादव, पश्चिम चंपारण से मोहम्मद अफाक अहमद, मधुबनी से सुबोध मंडल, बेगूसराय से राजीव कुमार, सीतामढ़ी से नूरी बेगम,सीवान से अशोक कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से अजय कुमार यादव और सारण से सुशांत कुमार सिंह एमएलसी के उम्मीदवार बनाए गये हैं। बता दें कि बेगूसराय के कांग्रेस उम्मीदवार राजीव कुमार जेडीयू विधायक डॉ. संजीव के भाई हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि राजद से खफा होकर बिहार में लड़खड़ाती कांग्रेस अपने दम पर खड़ा उतरने का दावा तो कर रही है लेकिन उतर पाती है या नहीं ।
राजनितिक गलियारों से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे बिहारी करेजा के साथ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपना सुझाव यहाँ लिखे