धड़कता रहे Bihari karezza.💓
हमारे चैनल का मकसद है लोगों को सामाजिक मुद्दों से रूबरू करवाना, बिहार की खूबियां और कमियां सामने लाना, और कुछ मनोरंजक वीडियो बनाना. हम वैसे मुद्दों पर भी बात करते है, जो जरूरी भी है लेकिन जिसे लोग देखकर भी अनदेखा कर देते है. ब्रेकिंग के इस दौर में सही सटीक खबरों को साफ़ एवं सरल शब्दों में आप तक पहुँचाना हमारा दायित्व है.
इसके साथ ही हम समय-समय पर सामाजिक कार्यों को भी करते रहते है. हम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिर्फ हिस्सा ही नहीं बनते बल्कि इसका आयोजन भी कराते रहते है ताकि बिहार के नवोदित प्रतिभाओं को उचित मंच मिलता रहे.
जनचेतना को जागृत करना हमारे प्राथमिकताओं में है. जनसरोकार पत्रकारिता की आत्मा है इसे हम हर हाल में जीवित रखेंगे. खबरों के माध्यम से हम आपको तार्किक रूप से जागरूक कर समाज मे एक बेहतर और शांतप्रिय माहौल स्थापना करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते रहेंगे.
बढ़ता बिहार विकास के पथ पर अग्रसर बिहार हमारा सपना है. इसलिए बिहार से जुड़े हर जरूरी मुद्दों को, समस्याओं को आपके सामने लाते रहेंगे. साथ ही हमारा मकसद एक-दूसरे से कुछ सीखना और कुछ सीखा देना भी है.
बिहार हमारे दिल मे है, इसका धड़कना जरूरी है. हमारा बिहार बढ़ता रहे.बिहारी करेजा धड़कता रहे.
बाकी हम बिहारी जो है सो तो हईये है.
जय बिहार